
बॉलीवुड के गलियारों में आए दिन नए अफेयर्स की चर्चा शुरू हो जाती है। डेटिंग रूमर्स फिल्मी दुनियां में आग की तरह फैलती हैं। बीते दिनों ऐसी ही एक चर्चा शुरू हुई। कहा गया कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज इन दिनों ‘बिग बॉस 13’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को डेट कर रहे हैं। दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। फिलहाल अब इस मामले के बढ़ने के बाद माहिरा शर्मा ने रिश्ते की सच्चाई बताई और दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। माहिरा शर्मा ने साफ कर दिया है कि ये अफवाहें असल में कोई मायने नहीं रखती हैं।
IND vs AUS: सूना रह जाएगा गद्दाफी स्टेडियम, भारत की जीत क्यों देगी पाकिस्तान को बड़ा दर्द
बताई रिश्ते की सच्चाई
बिग बॉस 13 के को कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को डेट कर चुकीं माहिरा शर्मा ने अब भारतीय दाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ नाम जुड़ने पर सफाई दी है। सभी जानते हैं कि माहिरा को ‘नागिन 3’, ‘रारदुआ रिटर्न्स’ और ‘बिग बॉस 13’ के लिए जाना जाता है। दूसरी तरफ सिराज घरेलू क्रिकेट में एक पेशेवर खिलाड़ी रहे हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं। फिलहाल अब माहिरा ने साफ कर दिया है कि ये अफवाहें झूठी हैं और वो किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने अफवाहों को किया खारिज
बीते सास सिराज और माहिरा के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं, नवंबर 2024 में सिराज ने माहिरा की एक इंस्टाग्राम तस्वीर को लाइक किया। अब इस मामले पर माहिरा ने बताया कि उन्होंने कभी अपनी डेटिंग लाइफ से जुड़ी अफवाहों को महत्व नहीं दिया। बिग बॉस फेम स्टार माहिरा ने लंबे समय तक अपनी डेटिंग अफवाहों के बारे में चुप्पी साधे रखी। अब उन्होंने फिल्मीज्ञान से बात करते हुए कहा, ‘मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं। मैं कभी भी किसी चीज को क्लियर नहीं करती हूं। चाहे मेरे लिए अच्छा बोल रहे हो या बुरा बोल रहे हो मैं वो इंसान हूं जो रिएक्ट ही नहीं करती हूं। किसी का कुछ नहीं है। फैंस आपको किसी से भी जोड़ सकते हैं, हम उन्हें रोक नहीं सकते। जैसा मैं काम भी करती हूं तो उनके साथ भी हो जाता है। वे एडिट कर के वीडियो वगैरह बनाते रहते हैं।’
पहले हुई थीं ये बातें
वैसे कुछ दिनों पहले हिंदुस्तान टाइम्स को एक करीबी सूत्र ने बताया था कि दोनों अपने रिश्ते को निजी रख रहे हैं। ये भी दावा किया गया था कि बीते काफी महीनों से एक साथ हैं। फिलहाल माहिरा की मां सानिया मिर्जा ने इन सभी अफवाहों खारिज किया था और कहा था कि तक कहने वाले कुछ भी कह सकते हैं क्योंकि उनकी बेटी एक सेलिब्रिटी है।
