छत्तीसगढ़ी फिल्म “हाय पईसा” का भव्य मुहूर्त सम्पन्न, तोरण राजपूत के निर्देशन में बनेगी फिल्म

0
12

छत्तीसगढ़ी फिल्म “हाय पईसा” का भव्य मुहूर्त सम्पन्न, तोरण राजपूत के निर्देशन में बनेगी फिल्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक और बेहतरीन फिल्म मिलने जा रही है। प्रसिद्ध कैमरामैन और निर्देशक तोरण राजपूत के निर्देशन में बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म “हाय पईसा” का भव्य मुहूर्त समारोह गड़कलेवा (संस्कृति विभाग परिसर), रायपुर में आयोजित किया गया। यह फिल्म अष्ट विनायक एच. डी. वर्ल्ड एवं सिनेमा 36 प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जाएगी।

मुहूर्त के इस खास मौके पर फिल्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण कलाकार और तकनीकी टीम मौजूद रही। इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कहानीकार तोरण राजपूत हैं, जबकि पटकथा और संवाद दिवंगत गिरवर दास मानिकपुरी द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म में संगीत मिनेश साहू का होगा और संगीत संयोजन हितेंद्र वर्मा द्वारा किया जाएगा। वहीं, कैमरामैन सिद्धार्थ सिंह होंगे और सह-निर्माता ऐश्वर्या बंजारे हैं।

स्टार कास्ट रहेगी बेहद खास

फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने चेहरे नजर आएंगे। मन कुरैशी, आकाश सोनी, आस्था शर्मा, हेम लाल कौशल, पप्पू चंद्राकर, पुष्पेंद्र सिंह, अजय सहाय, शिशिर तिवारी सहित अन्य कलाकार इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे।

फिल्म के नाम “हाय पईसा” से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पैसा, समाज और मानवीय मूल्यों से जुड़ी एक रोचक कहानी पर आधारित होगी। छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों के लिए यह फिल्म एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here