
सकल जैन समाज देवेंद्र नगर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में हुई गरिमामयी उपस्थिति
रायपुर के देवेंद्र नगर में सकल जैन समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। इस अवसर पर रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे तथा देवेंद्र नगर की पार्षद कृतिका जैन विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
सम्मान समारोह के दौरान समाज के उत्थान, एकता और विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में अतिथियों ने जैन समाज के योगदान को सराहा और समाज में एकता और समर्पण की भावना को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस गरिमामयी आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और सभी ने इसे एक प्रेरणादायी एवं उत्साहवर्धक कार्यक्रम बताया।
