Champions Trophy: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल हारते ही स्टीव स्मिथ का बड़ा ऐलान, ODI क्रिकेट को कहा अलविदा

0
7

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया और स्टीव स्मिथ के वनडे करियर का भी अंत हो गया।

बजट सत्र 2025, सिकलसेल बीमारी का मुद्दा उठा

वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले स्मिथ टेस्ट और T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्मिथ ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर के रूप में डेब्यू किया था। इसके बाद बल्लेबाजी में कमाल करते हुए वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हो गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे मैच खेले और 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 34.67 की औसत से 28 विकेट भी अपने नाम किए।

2 बार जीता वर्ल्ड कप 

ऑस्ट्रेलिया की 2015 और 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे स्मिथ 2015 में वनडे कप्तान बने थे। हालांकि साल 2018 में सैंड पेपर मामलें में लिप्त पाए जाने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और 1 साल का बैन भी लगा दिया गया था। बैन हटने के बाद उन्होंने ना केवल टीम में वापसी की बल्कि कुछ सालों बाद वापस कप्तानी हासिल करने में भी सफल रहे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का जिम्मा संभाला और टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए।

डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत अन्य देशों के खिलाफ उठाएंगे ये बड़ा कदम, 2 अप्रैल को तय की तारीख

टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता

स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर कहा कि यह उनके लिए एक शानदार सफर रहा और उन्होंने इसके हर पल का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रही। उन्होंने कहा कि दो वर्ल्ड कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी और कई साथियों ने इस सफर को साझा किया। अब 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और वह वास्तव में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here