चुनाव टालने की साजिश का जय व्यापार पैनल द्वारा कड़ा विरोध

0
7

जय व्यापार पैनल से श्री जितेन्द्र दोशी , श्री विक्रम सिंहदेव एवं श्री परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में जय व्यापार पैनल को मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से घबराकर विरोधी खेमा अनैतिक हथकंडों पर उतर आया है। अपनी निश्चित हार को भांपते हुए वे येन-केन-प्रकारेण चुनाव को टालने का प्रयास कर रहे हैं।

ताजा घटनाक्रम में कमल सोनी बिलासपरु द्वारा चेम्बर के प्रमुख पदों अध्यक्ष , महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के रायपुर से ही होनें की अनिवार्यता पर सवाल उठाते हुए सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ शासन के समक्ष अपील प्रस्तुत की है और अपील के निराकरण होने तक चुनाव पर स्टे लगानें की मांग की है, इसके समर्थन में 4 अलग-अलग जिलों से पत्र जारी करवाये गये है। ये सारे पत्र शब्दशः एक जैसे है यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि यह सारे पत्र एक ही जगह से आ रहे है, एकता पैनल द्वारा कमल सोनी को मुख्य चुनाव संचालक बनाया गया इससे साफ जाहिर होता है कि यह पूरी प्रक्रिया एकता पैनल के इशारे पर ही की जा रही है, और उनकी मंशा चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतारने की और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का षड्यंत्र रच रहे है। और दूसरी ओर एकता पैनल प्रत्याशी घोषणा कर चुनाव लडने दिखावा मात्र कर रहे है।

11 नवम्बर 2011 को तत्कालीन अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुदरानी जी द्वारा भी संविधान संशोधन किया गया था। उस समय भी अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष में रायपुर से ही होने के प्रावधान को यथावत रखा गया था।

यह प्रावधान चेम्बर के काम काज सुगम और सुचारू रूप से संचालित करनें के उदेद्श्य से चेम्बर के संस्थापक सदस्यो द्वारा बनाया गया था। इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में किये गये संविधान संशोधन मे भी इस प्रावधान को यथावत रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि संविधान संशोधन पर श्री श्रीचंद सुंदरानी द्वारा रजिस्ट्रार फर्म्स एण्ड सोसायटी के समक्ष कई बिन्दुओं पर आपत्ति लगाई गई थी। लेकिन वहां पर भी उन्होनें इस बिन्दु पर कोई आपत्ति नहीं की थी ।

अब जबकि चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित किये जा चुके है इस समय में इस मुदृदे को उठाना चेम्बर चुनाव को वास्तविक मुद्दो से हटाकर भटकाने की कोशिश है। जय व्यापार पैनल इस तरह की चालबाजियों की कड़ी निंदा करता है। इस प्रकार के हथकंडों का व्यापारी समुदाय चुनाव में जवाब देगा।

हम समस्त व्यापारी समुदाय से अपील करते हैं कि वे इन भ्रामक प्रयासों का शिकार न हों और पूरी दृढ़ता के साथ चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here