रामनवमी के पावन अवसर पर कचना में आयोजित भव्य शोभा यात्रा
हिंदुस्तान न्यूज 24 रायपुर / रामनवमी के पावन अवसर पर कचना नगर ग्राम में युवा शक्ति संगठन द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सुंदर झांकियों के साथ राम-जानकी की विशाल मूर्ति और हनुमान जी की मनमोहन बाल रूप की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र बनी। इसके अलावा, बाजे-गाजे, धूमाल और करतब दिखाते घोड़े के साथ यात्रा कचना के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।
शोभा यात्रा में अयोजक समिति के संरक्षक रोबिन साहू, अध्यक्ष गोपेश साहू (जोंन क्र. 9, पार्षद नगर निगम रायपुर), संयोजक दिलीप साहू, हिमांशू साहू सहित अन्य सदस्यगण मोहित साहू, गांधी, मोहन धिवर, परमेश्वर, राकेश, नवीन, उमेश पिंटू, रिखीराम नागेश्वर, सागर पटेल, सौरभ साहू, राकेश नागेश, एवल, पंकज, भावेश, चेतन, हार्दिक, ललित, सूरज, भूपेश, गोविंद, राकेश मारकंडेय, हितेश, राजा और कमल की विशेष भूमिका रही।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने रामनवमी के इस महापर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।