अब सिर्फ 99 रुपये में देखिए फिल्में, PVR और INOX का ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’ ऑफर लॉन्च……देखें पूरी खबर
नई दिल्ली। अगर आप सिनेमा प्रेमी हैं और हर नई फिल्म को थिएटर में देखने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन PVR और INOX ने एक धमाकेदार ऑफर ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’ लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत अब हर मंगलवार को आप सिर्फ 99 रुपये से 149 रुपये में कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर देख सकते हैं।
प्रीमियम फॉर्मेट में भी मिलेगा लाभ
इस खास स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह केवल नॉर्मल स्क्रीन तक सीमित नहीं है, बल्कि IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे प्रीमियम थिएटर फॉर्मेट्स पर भी लागू है। यानी अब हाई-टेक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस भी बेहद किफायती कीमत पर मिलेगा।
देशभर के 300 से अधिक शहरों में लागू
यह ऑफर भारत के 300 से अधिक शहरों में लागू हो चुका है। यदि आपके शहर में PVR या INOX का कोई थिएटर मौजूद है, तो आप भी इस बेहतरीन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
कैसे करें टिकट बुकिंग?
- PVR या INOX की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं।
- मंगलवार के शोज की एडवांस बुकिंग करें।
- ध्यान रखें कि सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग करना बेहतर रहेगा।
तो अब हर मंगलवार को बनाइए मूवी डेट और केवल 99 रुपये में अपने पसंदीदा सितारों को बड़े पर्दे पर देखने का लुत्फ उठाइए!