छत्तीसगढ़ में साय सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल, नए मंत्रियों की घोषणा संभव
रायपुर : छत्तीसगढ़ में साय सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होने वाला है, और नए मंत्रियों की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। पिछले साल से रुका हुआ मंत्रिमंडल विस्तार अब अंतिम चरण में है। जानकारी के अनुसार, भाजपा के संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन कल, 8 अप्रैल को रायपुर पहुंच रहे हैं, और वे मंत्रियों के नाम का लिफाफा लेकर आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले सप्ताह सरकार ने मंडल और निगम में नियुक्तियां की हैं, जिसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसे लेकर इस सप्ताह मंत्रियों के नाम की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।
दो मंत्रियों की जगह अभी भी खाली
साय कैबिनेट के गठन के समय मुख्यमंत्री सहित कुल 12 मंत्री थे। हालांकि, प्रदेश में हमेशा 13 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जाता रहा है, जिससे पहले से ही एक पद खाली था। लोकसभा चुनाव के दौरान बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद, मंत्री पदों की संख्या घटकर 11 रह गई। इस समय कुल दो मंत्रियों की जगह खाली है, जिन्हें भरने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार की आवश्यकता है।
कौन होंगे नए मंत्री?
कैबिनेट विस्तार में कई नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक गजेंद्र यादव, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, जेसीसी छोड़कर भाजपा में शामिल विधायक धर्मजीत सिंह और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के नाम इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, बस्तर से किसी को मौका मिल सकता है और भाजपा किसी नए चेहरे को भी मौका दे सकती है, जिससे पार्टी को एक बार फिर से चुनावी फायदा मिल सके।
राजनीतिक हलकों में इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासों का दौर जारी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि किन नामों पर मुहर लगती है।