इंतजार खत्म इस दिन जारी होंगे 10वीं और 12वीं छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट , मूल्यांकन कार्य पूरा

0
33

इंतजार खत्म इस दिन जारी होंगे 10वीं और 12वीं छत्तीसगढ़ बोर्ड

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे, मूल्यांकन कार्य पूरा

 

बिलासपुर। CG: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस वर्ष लगभग 5.70 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। मंडल अब दोनों कक्षाओं के परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में एक साथ घोषित करने की तैयारी कर रहा है।

मंडल के अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में कुल 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे, जहां लगभग 20,000 शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की। यह कार्य अप्रैल के पहले सप्ताह में आरंभ हुआ था। बोर्ड परीक्षाएं मार्च माह में संपन्न हुई थीं।

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे।

सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिलेंगे बोनस अंक
इस वर्ष भी विद्यार्थियों को खेल, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस और साक्षरता अभियान जैसी सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर पदक जीतने पर 10 अंक, राष्ट्रीय स्तर पर 15 अंक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने पर 20 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और अन्य छात्रों को भी सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here