फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, डांसर सौरभ शर्मा की मौत, शूटिंग रोक दी गई

0
217

 

फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, डांसर सौरभ शर्मा की मौत, शूटिंग रोक दी गई

सतारा। अभिनेता और फिल्म निर्माता रितेश देशमुख इन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरी फिल्म यूनिट को गमगीन कर दिया। फिल्म की कोरियोग्राफी टीम से जुड़े डांसर सौरभ शर्मा की मौत हो गई है, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है।

यह दुखद घटना महाराष्ट्र के सतारा जिले के संगम महुली गांव में घटी, जहां कृष्णा और वेन्ना नदियों के संगम पर फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन शूट किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, सौरभ शर्मा दो दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। गुरुवार, 24 अप्रैल की सुबह उसका शव नदी में मिला। सतारा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही रितेश देशमुख, उनकी पत्नी और फिल्म की सह-निर्माता जेनेलिया देशमुख, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और फिल्म यूनिट के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। रितेश देशमुख के प्रोडक्शन हाउस ‘मुंबई फिल्म कंपनी’ की ओर से एक बयान जारी कर इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया गया, हालांकि प्रारंभिक समय में मौत की पुष्टि नहीं की गई थी।

‘राजा शिवाजी’ फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह रितेश देशमुख के निर्देशन में दूसरा प्रोजेक्ट है, जिसमें वे मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं। यह पीरियड ड्रामा फिल्म मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में बनाई जा रही है, जिसमें अभिनेत्री भाग्यश्री भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here