रायपुर जेसीआई रायपुर वामंजली द्वारा प्रयास डे मेगा सेलिब्रेशन किया गया जिसका थीम था वह पांच दिन।24 मई से 28 मई तक इसका आयोजन किया जाएगा आयोजन के पहले दिन इसमें 13 से 18 वर्ष तक की आयु के लड़कियों को पीरियड्स हाइजीन अवेयरनेस प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल में गायनोकोलॉजिस्ट जेसी डाक्टर गुरप्रीत कौर द्वारा दिया गया
बच्चियों ने अपने प्रॉब्लम्स के बारे में खुल के शेयर किया । कार्यक्रम के दूसरे दिन वूमेन सोशल ऑर्गेनाइजेशन में महिलाओं से पीरियड्स के बारे में बात किया और उन्हें जागरूक किया । तीसरे दिन पुरुषों से बात की गई उन्हें बताया गया कि कैसे महिलाओं अपने घर में अपने समाज में उनका पीरियड के दौरान ध्यान रखें उनका सपोर्ट करें ।कार्यक्रम के चौथे दिन स्कूल में ब्लाइंड लड़कियों को सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन किया गया और उन्हें कैसे कॉटन पेड़ यूज़ करना चाहिए उनके बारे में गुरप्रीत कौर द्वारा जानकारी दी गई उनका कहना था कि ऐसी बच्चियों को खासतौर से पीरियड्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
हम आगे भी जेसीआई के माध्यम से ऐसे बच्चियो को जागरूक करते रहेंगे ।
कार्यक्रम के दौरान प्रेसिडेंट जेसी इशानी तोतलानी ,सेक्रेटरी जेसी अर्चना द्विवेदी, जेसी रुचि वर्मा, जेसी प्रीतम कौर, प्रोग्राम डायरेक्टर् जेसी रंभा साहू आदि उपस्थित रहे ।
Tags हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …