प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक आरंग उपाध्यक्ष संतोष कोसरिया ने बताया कि, सतनामी समाज के जन्मी ममता मई को याद करते हुए उनको नमन पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि
मिनीमाता जी ने महिला अस्मिता को एक नई ऊंचाई देते हुए अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया, सामाजिक कुरीतियो , छुआछूत,बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में उन्होंने समाज से लेकर संसद तक आवाज उठाई ,साथ ही अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को पारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,मिनीमाता जी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सदैव याद किया जाएगा इस अवसर पर स्थाई कार्यकर्ता संतोष कोसरिया, खनेश कोसरिया, वेद प्रकाश रात्रे,दीपक डी के कोसरिया, प्रांजल रात्रे, नरेंद्र कुमार रात्रे, भवानी, सावल दास, पंडित संतोष, रूपनारायण, बंटी कोसले , कैलाश कोसले,आदि उपस्थित थे
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …