मंत्री डॉ. डहरिया ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह  आज शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। डॉ. डहरिया ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
डॉ. डहरिया ने कहा कि समाज के विभिन्न संगठनों के लोग मिलकर एक साथ काम करें तो समाज को लाभ होगा। संविधान से मिले अधिकार यथावत रहे इसके लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा। आज हमारे समाज को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। समाज के प्रत्येक पढ़े-लिखे को नौकरी मिल पाए यह संभव नहीं है, इसलिए स्वरोजगार पर जोर देना चाहिए मेहनत कभी बेकार नहीं जाता। उन्होंने  सामाजिक हित के लिए व्यापक सोच रखने की आवश्यकता बताई।

डॉ. डहरिया ने पिथौरा, डबरा, नवागांव ,अकलतरा ,सक्ति, बागबाहरा, कवर्धा, सहित अन्य जगहों से आए  सतनामी समाज प्रमुखों द्वारा संस्कृतिक भवन के लिए राशि मांग किए जाने पर प्रत्येक के लिए 25  -25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। समाज के अध्यक्ष श्री आर पी भतपहरी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलजुल कर रहने की आवश्यकता है। अच्छे सोच विचार से हम अपने समाज को मजबूती दे सकते हैं।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *