यातायात बाधित कर रोड में डीजे बजाने वालों के विरुद्ध पुलिसिया कार्यवाही लगातार जारी पिछले दो दिनों में 3 डी जे संचालकों पर कार्यवाही 10000 का लगाया जुर्माना
यातायात पुलिस रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुचारित संचालन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध अभियान चला रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप शहर में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था संचालित हो रही है।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात रायपुर के अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने व शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुचारू बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर यातायात रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर तैनात रहकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सुगम व्यवस्था बनाया जा रहा है।
10 नशेड़ी वाहन चालकों पर की गई कारवाही* बता दें कि वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाता है जिसके तहत नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण कोर्ट भेजा जाता है जहां माननीय न्यायालय द्वारा 10- 10000 हजार रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है । पिछले शनिवार एवं रविवार को 10 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया था जहां माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक उल्लंघन करता वाहन चालकों पर ₹10000 का जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि अब तक यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 150 से अधिक नशेड़ी उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा चुका है यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अतः वाहन चालकों से अपील है कि वे नशे की हालत में वाहन ना चलाएं।
03 डीजे संचालकों पर कारवाही कर लगाया 10000 का जुर्माना* पिछले कुछ समय से शादी ब्याह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान आयोजकों द्वारा डीजे धुमाल निकाल के साथ रोड पर बारात का आयोजन किया जाता हैं जिसके कारण आम यातायात को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था साथ ही आपातकालीन वाहनों को भी आवागमन करने में असुविधा होती थी साथ ही ध्वनि प्रदूषण काफी मात्रा में किया जाता था जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर द्वारा ऐसे डीजे संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा पिछले लगभग 6 महीने से लगातार कार्यवाही की जा रही। पिछले तो दिवस पूर्व से पुणे यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर पर सार्वजनिक रोड पर डीजे धुमाल निकालकर बारात आयोजन करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुआ जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 डी जे संचालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ₹10000 जुर्माना वसूला गया।