रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश घोषणा पत्र समिति का संभागीय अभियान 17 अगस्त को 4 संभागों में होंगा। बिलासपुर में घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल, रायपुर में समिति के सह संयोजक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, दुर्ग में समिति के सह संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा व बस्तर में समिति के सह संयोजक पूर्व सांसद रामविचार नेताम तथा पूर्वमंत्री चंद्रशेखर साहू अभियान में शामिल होंगे।
घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं के अनुरूप घोषणा पत्र तैयार करने के लिए भाजपा तेजी से जुटी हुई है। इसी तारतम्य में राजधानी रायपुर सहित चार संभागों में भाजपा द्वारा जनता के सुझाव प्राप्त करने पेटिका लेकर विभिन्न संगठनों, विभिन्न वर्गों से सम्पर्क किया जायेगा। इनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यावसायिक संगठन, छोटे-छोटे कारोबार करने वाले लोगों से लेकर श्रमिकों और रिक्शा वालों तक से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र के प्रति आम जनता आशा और विश्वास की दृष्टि से देख रही है। हर वर्ग को यह जानने की उत्सुकता है कि भाजपा उनकी जरूरतों और भावनाओं के आधार पर घोषणा पत्र तैयार कर रही है। भाजपा ऐसा घोषणा पत्र जारी करेगी जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए राहत और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध होगा। भाजपा घोषणा पत्र के प्रति लोगों में अपार उत्साह है क्योंकि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में हवा हवाई घोषणाएं करके 5 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता के हर वर्ग को धोखा दिया है।