Raipur police – प्रार्थी अम्बिकेश कुमार राय ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर में रहता है तथा मैग्नेटो मॉल मंे कार्य करता है। प्रार्थी का भाई दिनांक 12.08.2023 को उसकी मोटर सायकल क्रमांक डीएल/12/एसएम/5237 में सुबह करीब 10.00 बजे डियुटी पर तेलीबांधा मैग्नेटो मॉल आया और प्रार्थी की मोटर सायकल को नीचे पार्किग में खड़ी कर डियुटी करने चला गया। ड्यूटी पश्चात् रात्रि करीब 08.00 बजे घर जाने के लिये पार्किंग में अपनी दोपहिया वाहन खड़े किये हुए स्थान पर जाकर देखा तो पाया की उसकी दोपहिया वाहन खड़े किये हुए स्थान पर नही थी। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की दोपहिया वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 517/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके भाई से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर घटना में संलिप्त मंदिर हसौद निवासी खूबचंद साहू उर्फ खुबू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दोपहिया वाहन चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
दोपहिया वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा मैग्नेटो मॉल से ही 01 अन्य दोपहिया वाहन क्रमांक एचआर/93/बी/6531 को भी चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध पृथक से थाना तेलीबांधा में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपी खूबचंद साहू उर्फ खुबू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 02 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी- खूबचंद साहू उर्फ खुबू पिता बलदाउ साहू उम्र 27 साल निवासी रीवा पोराभाठा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।