रायपुर। छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग-कुश्ती संस्था के सचिव के. हेमंत कुमार ने बताया कि स्व. राकेश गौतम स्मृति में तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग-कुश्ती में कैडेट, जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग-कुश्ती संस्था एवं भोजपुरी साहित्य सम्मेलन इकाई रायपुर के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 15 व 16 अगस्त 2023 को भोजपुरी भवन, बिरगांव में संपन्न हुआ।
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 12 जिलों से 200 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भोजपुरी साहित्य समाज इकाई के अध्यक्ष मुक्तिनाथ पाण्डेय व छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग-कुश्ती संस्था के अध्यक्ष जेपी सिंह एवं समाज के अन्य सम्माननीय अतिथियों के द्वारा 15 अगस्त को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के समय उद्घाटन मैच स्वरूप सर्वप्रथम सब-जूनियर वर्ग के नन्हें खिलाड़ियों के आकर्षक मैच हुआ तत्पश्चात कैडेट वर्ग के मैच आरंभ किए गए।
दूसरे दिन 16 अगस्त को सुबह जूनियर एवं सीनियर प्रतिभागियों की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतिभागियों की संख्या काफी ज्यादा थी इस वजह से समापन का कार्यक्रम रात्रि 7:30 तक चलता रहा समापन के कार्यक्रम में भोजपुरी साहित्य समाज के समस्त पदाधिकारी तथा जिला इकाई एवं राजकीय इकाई के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
प्रथम दिन सब-जूनियर व कैडेट वर्ग में संकल्प निषाद-स्वर्ण, परकार निषाद-रजत, मानित अग्रवाल-स्वर्ण, अभिक वैष्णव-रजत व शिव गोपाल-कांस्य, परशुराम-स्वर्ण, पीयूष यादव-स्वर्ण, दिव्यान्श तिवारी-स्वर्ण, साहिल कौशिक-रजत, सत्यम साहू-स्वर्ण, देवेश भार्गव-रजत, नयम यादव-स्वर्ण, सुधीर वर्मा-स्वर्ण, सिद्धार्थ पाण्डेय-स्वर्ण, आयुष्मान तिवारी-स्वर्ण, गीतांजली-स्वर्ण, श्रीनिका दीक्षित-स्वर्ण, वाणी साहू-स्वर्ण, पूर्वी निषाद-रजत, दिव्या यादव-स्वर्ण, निधि साहू- स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इस राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग-कुश्ती प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का किताब 30 गोल्ड मेडल के साथ दुर्ग को मिला एवं उपविजेता चैंपियन का ख़िताब रायपुर ने जीता।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग-कुश्ती संस्था उपाध्यक्ष डॉक्टर विनय यादव, कोषाध्यक्ष चिंतामणि चक्रधारी, संयुक्त सचिव मोहम्मद रियाज खान, तकनीकी संचालक कार्तिक स्वामी मुदलियार, सहायक संचालक अंतरा सारथी व प्रियंका साहू, रायपुर ग्रेपलिंग की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति शिल्पा दीक्षित के साथ-साथ ग्रेपलिंग-कुश्ती संस्था के अन्य भी उपस्थित थे।