एजीएम के बेटे की डूबकर हुई मौत संदेह के बादल छंटने का नाम नही ले रहे

रायगढ़ | जेपीएल के एजीएम के जवान बेटे का शनिवार शाम टीपाखोल डैम में डूबने के मामला प्रकाश में आया था 4 दोस्तों के साथ पार्टी मनाने टिपाखोल गया युवक पंजाब में नौकरी करता है और वह रायगढ़ आता है क्यो आता है किसके बुलावे पर आता है आने की भनक उसके परिजनों को भी नहीं है।अजय शर्मा को सूचना मिली कि उनका बेटा टीपाखोल डैम में डूब गया है तो पहले पहल उन्होंने विश्वास नहीं किया, क्योंकि शेखर ने पंजाब से आने की जानकारी उनको नहीं दी थी।वहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ डैम का निरीक्षण किया। चूंकि, देर शाम तक अंधेरा छा गया था, इसलिए जलमग्न शेखर की पतासाजी के लिए पुलिस ने गोताखोर टीम की सहायता ली |
तो आज गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए टीपाखोल डैम में युवक की तलाश में जुट गए। जहां कड़ी मशक्कत के बाद लापता युवक की लाश बरामद हुई। बताया जा रहा है मृतक युवक शेखर तैरना जानता था फिर वो पानी में कैसे डूब गया यह एक बड़ा प्रश्न सामने आ रहा है। बहरहाल कोतरा रोड पुलिस जलमग्न युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र शेखर शर्मा अपने दोस्तों के साथ टीपाखोल जल से नहाने गया था नहाने के दौरान गहराई में जाने की वजह से वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद उसके दोस्त भाग खड़े हुए. किसी व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया किंतु अंधेरा हो जाने की वजह से ऑपरेशन रोकना पड़ा। आज सुबह पुलिस टीम एवं गोताखोरों के द्वारा पानी की गहराई में जाकर डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान शेखर शर्मा पिता अजय शर्मा के रूप में की गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा कर जांच पड़ताल में जुट गई है। देर शाम तक पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन मृतक शेखर का शव लेकर अपने गृह ग्राम हिसार हरियाणा चले गए है
मृतक शेखर शर्मा चंडीगढ़ में कार्य करता था। जो अपने परिजनों को बगैर सूचना दिए तीन-चार दिन पहले रायगढ़ आया था और दोस्तों की संगत में घूम फिर रहा था।

1. शेखर शर्मा किस साधन कब कैसे और क्यो रायगढ़ आया ?
2 आने की सूचना शेखर ने अपने परिवार वालो को क्यों नही दी ?
3 शेखर के पिता अजय शर्मा अभी एक माह पूर्व ही जे पी एल तमनार में बतौर एजीएम ज्वाइन किये थे तो उसका पूर्व से रायगढ़ से क्या कनेक्शन था ?
4 अगर शेखर 4 दिन से रायगढ़ में था तो कहा रुका था किसके सम्पर्क में था ?
5 क्या शेखर की हत्या हुई है या यह आत्महत्या है या एक दुर्घटना ?
6 शेखर तैरना जानता था तो फिर बांध में डूब कर हुई मौत की क्या कहानी है ?

कोतरा रोड़ पुलिस से जब इस मामले पर जानकारी चाही तो उसे इस मामले में कोई संदेह नजर नही आ रहा है वह मानती है कि यह सामान्य डूबने की घटना है जिसे अनावश्यक तूल दिया जा रहा है प्रश्नों पर पुलिस जवाब देने से बच रही है

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *