छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, पड़ोसी राज्य से कोरेक्स सिरप की तस्करी करते ट्रक के साथ आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जशपुर जिले की कांंसाबेल पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही ट्रक को भी जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि तस्कर पड़ोसी राज्य झारखंड से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में नशीली दवाओं का सप्लाई करता था. एसडीओपी संदीप मित्तल की टीम ने तस्कर के पास 600 नग कफ सिरप कोरेक्स दवा का जखीरा पकड़ा है|

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टाटा ट्रक में रांची से लगातारनशीली दवाएं लाकर अवैध कारोबार किया जा रहा है. इस सूचना पर धान बीज लेकर पत्थलगांव जा रही ट्रक की जांच की गई. इस वाहन में काफी चालाकी से 5 कार्टून में 600 नशे की सिरप को छिपा कर तस्करी की जा रही थी. एसडीओपी संदीप मित्तल ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने झारखंड निवासी नशे का कारोबारी मोहम्मद तुफेज अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *