गांजा तस्करी करते उत्तर प्रदेश के 03 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 27.08.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चारपहिया वाहन सवार कुछ व्यक्ति अपने पास भारी मात्रा में गांजा रखे है, जो उड़ीसा से रायपुर की ओर आ रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर श्री जितेन्द्र चन्द्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी राखी को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेन्द्री स्थित एक्सप्रेस-वे पास नाकेबंदी पाईंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन को आता देख चिन्हांकित कर रोका गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होने पूछताछ में अपना नाम विशाल मिश्रा, शनि कुमार कोरी एवं शंयुल कुमार जाटव निवासी उत्तर प्रदेश का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाकर उत्तरप्रदेश की ओर तस्करी करना बताया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 43 किलो 600 ग्राम गांजा तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया आई 20 वाहन क्रमांक सीजी 18 एफ 1100 जुमला कीमती लगभग 9,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 150/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

(1) विशाल मिश्रा पिता अयोध्या प्रसाद मिश्रा उम्र 23 साल निवासी संग्रामपुर अमेठी उत्तर प्रदेश हाल पता भटगांव मठपुरैना तालाब के पास रायपुर।

(2) सनी कुमार कोरी पिता राजेश कुमार कोरी उम्र 19 साल निवासी संग्रामपुर अमेठी उत्तर प्रदेश हाल पता भटगांव मठपुरैना तालाब के पास रायपुर।

(3) संकुल कुमार जाटव पिता मेवा लाल जाटव उम्र 19 साल निवासी संग्रामपुर अमेठी उत्तर प्रदेश हाल पता भटगांव मठपुरैना तालाब के पास रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी राखी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि मोह. जमील, मंगलेश्वर परिहार, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. आशीष पाण्डेय, राजकुमार देवांगन, टीकम साहू, मुनीर रजा, तुकेश निषाद, अनिल राजपूत, राकेश सोनी, थाना राखी से उपनिरीक्षक डी.डी.वैष्णव, सउनि शिव कुमार साहू, प्र.आर. सत्यनारायण साहू, आर. चंद्रकांत वर्मा एवं गजेन्द्र सिह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *