रायपुर…स्वर कोकिला लता मंगेशकर की छोटी बहन महान गायिका आशा भोंसले जी के 90 वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्वर सप्तक संस्था अंचल के नवोदित एवम अनुभवी 11 गायक और 15 उम्दा वादक (म्यूजिशियन) द्वारा लता जी और आशा जी के सदाबहार गीतों से सुरमयी संध्या को महकायेंगे ..कर ले प्यार कर ले के दिन हैं …सुमधुर गीतों व संगीत का यह
आयोजन ,परम सम्मानीय स्व.श्रीमती चंद्रकली पांडेय जी की स्मृति मे जय प्रकाश पांडेय जी के मार्गदर्शन मे यह आयोजन होने जा रहा। 9 सितंबर ( शनिवार) शाम 7.30 बजे से शहीद स्मारक भवन मे निः शुल्क ये संगीतमय कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। मंच संचालन प्रीति राजवैद्य जी करेगी। कार्यक्रम के संयोजक उदय दास ने बताया कि इस आयोजन में सुर कोकिला सम्मान से देश – प्रदेश मे प्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका डॉ. साधना रहाटगांवकर जी को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एजाज ढेबर ( महापौर – नगर निगम रायपुर) एवम संस्था के सलाहकार प्रदीप श्रीवास्तव मंच मे सभी संगीत साधको को सम्मानित करेंगे। इस गरिमामय संगीत संध्या
गायकी की प्रस्तुतु देंगे – डॉ. छाया प्रकाश ( बिलासपुर) ओम प्रकाश – शिवानी बानी – मनोज बर्मन – गीतांजली साहू ( खैरागढ़) – श्रुति संघी – उषा पॉल – डॉ. कृति गुप्ता – भूमि सागर – मिनाकछी केशरवानी – दिनेश वर्मा एवम अजय करमोकार
और वादक हैं..गुरजीत सिंग – लीलेश कुमार ( भिलाई) – राजेश नायक के संगीत संयोजन मे सत्यम् भारती – आदित्य करमोकार -रमेश बाघ – समीर दास ( bhilai) – सतीश सिन्हा ( भिलाई) धर्मेंद्र केमे ( राजनांदगांव) – धर्मेंद्र सारथी – डोमन साहू – रितेश बेहरा – कुंजल सिन्हा – नरेंद्र नायक एवम विनय ठाकुर संगत करेंगे।
उदय ने आगे बताया कि विगत 6 साल से हमारी संस्था स्वर सप्तक ने 50 से ज्यादा शो कर चुकी है संस्था का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली संगीत साधको को मंच देना एवम उनका सम्मान करना ही है।
Tags हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …