रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे ने नगर निगम जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के तहत कुंदरापारा उत्कल बस्ती, अरविन्द नगर क्षेत्र में पहुंचकर नगर निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मच्छर जनित रोग डेंगू से बचाव एवं जनजागरण की दृष्टि से चलाये गये अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया|
सभापति प्रमोद दुबे ने मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु कुंदरापारा उत्कल बस्ती, अरविन्द नगर क्षेत्र में चलाये गये एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव के अभियान का निरीक्षण वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास, जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल प्रधान, स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड सफाई सुपरवाइजर की उपस्थिति में किया |
सभापति ने वार्डवासियों से घरों के विंडो कूलरों से पानी तत्काल खाली करवाने एवं कहीं भी जल का जमाव /भराव नहीं होने देने जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत प्रेरित किया | सभापति ने वार्डवासियों से कहा कि मनी प्लांट सहित किसी भी पौधे, गमले, टायरों, टूटे हुए बर्तनों, किसी भी वस्तु में जल का जमाव नहीं होने देवें |
यदि पानी का कहीं भी जमाव देखें, तो तत्काल पानी खाली कर दें | घर एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई बनाये रखें | यदि घर से बाहर कहीं भी जल का भराव अथवा जमाव दिखे, तो तत्काल इसकी जानकारी पार्षद या जोन 4 कार्यालय में देवें, ताकि तत्काल सफाई वहाँ करवाई जा सके | नाली /नाला में गन्दगी अथवा कचरा या पॉलीथिन ना डालें, ताकि नाली, नाला में मच्छर ना पनपें |