भाजयुमो अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में एटीएम भरो कार्यक्रम कर प्रदेश सरकार के घोटालों पर विरोध दर्ज किया

रायपुर। भाजयुमो अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में भाजयुमो के समस्त कार्यकर्ताओं ने आज सांकेतिक एटीएम बनाया एवं बारी-बारी से उसमें नोट डालने लगे। मीडिया प्रभारी आकाश तिवारी ने बताया कि प्रदेश में जिस घोषणा पत्र के सहारे सत्ता में आयी कांग्रेस अपने वादे पूरे तो नहीं कर पाई पर घोटालों का आंकड़ा घोषणा पत्र में 36 वादों से भी ज्यादा निकल आया है। एक के बाद एक लगातार घोटाले सामने आने लगे हैं कोयला घोटाला, राजस्व घोटाला, महादेव एप घोटाला ऐसे बहुत से घोटालों में हज़ारों करोड़ो रूपये की लेनदारी केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने आई है।
भाजयुमो अध्यक्ष जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के युवाओं, किसानों और माताओं के हक़ का पैसा, प्रदेश की जनता का पैसा, मुख्यमंत्री बघेल सीधे सोनिया गांधी और उनके परिवार तक भेज रहे हैं। ऐसा हो ही नही सकता कि प्रदेश में घोटाले हों और मुख्यमंत्री अनजान हो। घोटालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के नाम सामने आया हैं। वहीं भूपेश सरकार के संरक्षण में ही रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर 2000 करोड़ के शराब घोटाले के आरोपी है। यह पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में भीगा हुआ है जल्द प्रदेश की जनता भूपेश सरकार को अलविदा करेगी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *