JCI रायपुर वामंजलि ने उरला स्थित सरकारी स्कूल में वॉटर प्यूरीफायर स्थापित किया

Raipur जेसीआई रायपुर वामंजलि ने जेसी वीक के दूसरे दिन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने सरकारी स्कूल उरला में वॉटर प्यूरीफायर सेटअप स्थापित किया, जिससे विद्यालय के बच्चों को स्वच्छ पीने का पानी मिल सके। यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देती है, बल्कि स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित करेगी।

उसके बाद, शाम को, वामंजलि ने बूढ़ा तालाब गार्डन में जाकर टॉयलेट और आसपास की सफाई करवाई, जो स्थानीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट ईशानी तोतलानी, सेक्रेटरी अर्चना द्विवेदी, और प्रोग्राम डायरेक्टर प्रियंका गुप्ता, सपना सोनी, वाइस प्रेसिडेंट अनिता अग्रवाल सहित 20 सदस्य उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में जो अद्वितीय बात थी, वह थी कि सदस्यों ने प्लास्टिक बैनरों का उपयोग नहीं किया, बल्कि वे कपड़ों और पेपर से रचे गए क्रिएटिव बैनरों का उपयोग किया, जो जागरूकता फैलाने में मदद करेगा। उन्होंने लोगों को प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक किया और स्वच्छता के प्रति उत्साहित किया।

इस समर्पित जनसंख्या के साथ, वामंजलि ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा का काम किया है और एक स्वस्थ और स्वच्छ समुदाय के निर्माण में योगदान किया है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *