रायपुर | जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने खेती-किसानी और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक पोरा तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। आज पोरा तिहार की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने कहा है कि पोरा तिहार हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है।
यह छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और जन-जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन सुबह से किसानों द्वारा बैलों को नहलाकर पूजा अर्चना कर कृषि कार्य के लिए दुगने उत्साह से जुटने का प्रण लेते हैं। गांवों में छोटे बच्चे भी मिट्टी के बैलों की पूजा करते हैं। हमारी संस्कृति से जुड़ा पोरा तिहार युवा पीढ़ी को पशुधन संवर्धन और संरक्षण की प्रेरणा देता है।