सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित रामायण पाठ का हुआ आयोजन, कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज शर्मा ने की

रायपुर |  रायपुर ग्रामीण में विकास कार्यों की बयार सी लग गई है लगातार क्षेत्रीय विधायक, सरपंच , उपसरपंच,पंच एवं पंकज शर्मा के द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन या पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है ग्रामीण विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य तथा जनहितैषी कार्य लगातार देखने को मिल रहे हैं |

इसी कड़ी में कल ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत माना में विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा 5 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमि पूजन किया गया वहीं एक करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण भी हुआ इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं रामायण का पाठ भी रखा गया था |

जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश में कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सभी के लिए विकास के कार्य कर रही है सरकार द्वारा किसान, मजदूर, युवा सभी के लिए निरंतर योजनाएं लाई जा रही है जिसका सीधा लाभ उनको मिल रहा है राज्य सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं के कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अब पक्के सड़क के साथ भवन देखने को मिल रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता विनय गेण्डरे, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य किरण सिन्हा, जनपद सदस्य सुनीता लेखराम बैस, ग्राम पंचायत माना बस्ती की सरपंच श्रीमती उषा रमेश सोनी, सरपंच गंगा धर जी, चंपा देवांगन,हरि साहू,उप सरपंच दीपक कुमार देवांगन एवं समस्त सरपंच , उपसरपंच,पंचगणऔर ग्रामवासी उपस्थित थे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *