रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश औऱ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस संबंध में राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन को भी सूचित कर दिया गया है। मौसम विज्ञानी रायपुर केन्द्र HP चंद्रा ने जानकारी दी है कि 24 सितंबर की सुबह 8:30 से 25 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके अंतर्गत प्रदेश के बलरामपुर,गौरेला पेंड्रा मरवाही, रायगढ़, कोरबा, दंतेवाड़ा, कांकेर और बीजापुर जिलों में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसी तरह 24 सितंबर सुबह 8:30 बजे से 25 सितंबर तक प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही,बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।