रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के नगर निवेशक ने राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र स्थित श्री गणेश विसर्जन झांकी मार्ग में नगर निगम जोन क्रमांक 2,4, 5,6,7,8 के जोन कमिश्नरों को उनके जोन क्षेत्र में स्थित जर्जर भवनों के स्वामियों को जर्जर भवनों को हटाने/मरम्मत करने हेतु नोटिस देकर जर्जर भवनों के सामने पोस्टर चिपकाते हुए नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त के निर्देशानुसार जर्जर भवनों की सूची की जानकारी फोटोग्राफ्स सहित भेजा जाना सुनिश्चित करवाने कहा है. आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा श्री गणेश विसर्जन झांकी मार्ग में स्थित जर्जर भवनों के सम्बंधित भवन स्वामियों को जर्जर भवनों को हटाने / मरम्मत करने नोटिस देकर जर्जर भवनों के सामने पोस्टर चिपकाने का कार्य किया जा रहा है एवं भवनों के जर्जर होने की जानकारी नागरिकों को देकर उनसे इन जर्जर भवनों से उचित दूरी बनाये रखने एवं इनके नीचे खड़े नहीं होने का अनुरोध श्री गणेश विसर्जन झांकी मार्ग में स्थित सभी सम्बंधित जर्जर भवनों में पोस्टर चिपकाकर सभी नागरिकों से किया गया है.
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh गणेश विसर्जन झांकी नगर पालिक निगम रायपुर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द
छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …