रायपुर/ प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री मान. डॉ. शिवकुमार डहरिया जी के नेतृत्व में सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल जी से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए राजधानी में आगामी 11 अगस्त को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मिनीमाता जी की 50 वीं “स्मृति दिवस समारोह” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति देते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने स्वीकृति दिया, इस दौरान उनसे विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. खण्डे, प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर.पी. भतपहरी, अकादमी के महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी, गुरु घासीदास गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष एस.के. सोनवानी, अकादमी के कोषाध्यक्ष डी.एस. पात्रे, प्रवक्ता चेतन चंदेल, रायपुर नगर निगम अनुसूचित जाति/ जनजाति विभाग के अध्यक्ष सुंदरलाल जोगी, उतित भारद्वाज (जाजंगीर), अगम अंनत (कवर्धा), हीरा सायसेरा( मुगेली) आदि उपस्थित थे।