भाजपा करेगी गांधी जयंती पर कांग्रेस की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना

रायपुर/ जरवाय के गौठान ने 6 गाय की मौत का मामला गरमाता जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने तय किया है कि वह रायपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांधी जयंती के अवसर पर आज़ाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेस की सदबुद्धि के लिए प्राथना करेंगे।

श्री मूणत ने रविवार दोपहर को अपने निवास कार्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करके रायपुर में लगातार गौठानो में सामने आ रही अव्यवस्था की शिकायतों पर चर्चा की।

मूणत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पार्टी कांग्रेस सरकार ने गौमाता की सेवा का झूठे प्रचार करके गौठानो के माध्यम से भारी भ्रष्टाचार किया है। चाहे जरवाय की घटना हो या नया रायपुर में राहुल गांधी की सभा के बाद बड़ी संख्या में गायों की मृत्यु का मामला हो, कांग्रेस को उसपर लगे गौहत्या पर जवाब देना ही चाहिए, लेकिन बेशर्म कांग्रेस को अपनी करनी पर जरा भी अफसोस नही हो रहा है।

श्री मूणत ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी जी को मानने का भी ढोंग करती है, सच्चाई यह है कि कांग्रेस गांधी जी का ज़रा भी सम्मान नही करती है।

मूणत ने कहा कि गांधी जी भगवान श्री राम के बड़े सच्चे भक्त थे,उनके मुह से अंतिम शब्द ही “हे राम” ही थे, लेकिन कांग्रेस ने न केवल सनातन का अपमान किया, बल्कि गौहत्या का भी पाप अपने सिर ले लिया है। फिर भी उसे पश्चाताप नही है।

मूणत ने कहा कि हमने जरवाय गौठान मामले ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी,लेकिन गौहत्या करने वालो को कांग्रेस सरकार बचा रही है। 24 घण्टे से अधिक का समय बीत चुका है,कोई कार्रवाई नही हुई है,इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदबुद्धि की कामना करनी चाहिए।

भाजपा की इस बैठक के बाद श्री मूणत ने जानकारी दी कि वह कल गांधी जयंती के दिन दोपहर 2 बजे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज़ाद चौक में गांधी प्रतिमा के सामने रघुपति राघव राजा राम भजन करके गांधी जी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और कांग्रेस की सदबुद्धि की कामना करेंगे।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *