रायपुर | प्रेम कीर्तन प्रोडक्शन में बनी निर्माता कृष्ण कुमार साहू,एवं राजेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म की कहानी पटकथा संवाद राजेश तिवारी जी का है फ़िल्म के एसोसिएट डायरेक्टर एवं प्रोडक्शन मैनेजर युवराज साहू है विशुद्ध परिवारिक फीचर फिल्म सिंदूर लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी तथा छत्तीसगढ़ के जनता जनार्दन इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे है l
सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा फिल्म
फिल्म सिंदूर को आगामी माह 27 अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के अधिकतम सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा फिल्म में नायक,अजय साहू छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में अपना कैरियर डेब्यू करने जा रहे है हेरोइन अनिता बरेठ ,रूपा चौधरी , जागेश वर्मा, प्रदीप शर्मा ,उपासना वैष्णव धर्मेंद्र चौबे राजेश बागमारे , हेमलाल कौशल, लता रही, सुनील साहू, कुश पटेल, योगानंद पन्ना, पिंकी साहू, दिया फेकर पकलू 85, रंजीत साहू, नरेंद्र सरकार,मोहन चौहान, झरनेश यादव, अनिल किल्लर, लूरु कॉमेडियन जैसे कई हास्य कलाकार भी अपने अभिनय को प्रस्तुत किए हैं |
विलेन के रूप में नजर आए अजय पटेल
हमारी इस फिल्म के खतरनाक विलेन के रूप में अजय पटेल नजर आएंगे एवं सहायक निर्देशिका अनुपम मनहर एवं पोस्ट प्रोडक्शन कामना फिल्म्स( बिलासपुर) ने किया मेकअप प्रवीण सिंह एवं कैमरे की कमान छत्तीसगढ़ के दबंग केमरामेन राज ठाकुर ने संभाली इस फिल्म में गीत व संगीत विक्की जेस तथा नवीन साहू का है ,सिंदूर फिल्म के निर्माता कृष्ण कुमार साहू का कहना है कि फिल्म सिंदूर दर्शक के सामने अच्छी प्रस्तुति देने के लिए तैयार है हमारी फिल्म सिंदूर के गाने SPK Films YouTube चैनल पर देख सकते हैं l हमारे फिल्म के गानों में मिलनयन व्यू आ रहे है हाल ही में अपने फिल्म के चैनल में टीज़र डाले है जिसको भी दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है !