विगत दिनों वृंदावन हॉल रायपुर में संक्षिप्त सारगर्भित कार्यक्रम में एक साथ डॉक्टर हेमू यदु द्वारा लिखित तीन किताबों का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया। सनातन धर्म के अंतर्गत त्रेता तथा द्वापर युग के महानायको भगवान श्री राम और यशोदा नंदन श्री कृष्ण की कथाओं से ओतप्रोत यशोदा की रामायण, कर्म मेव जयते और प्रभु राम के छत्तीसगढ़ के प्रवास के दौरान राम भवन गमन पथ पर लिखी गई किताब का लोकार्पण डॉक्टर हर्षवर्धन तिवारी की अध्यक्षता,श्याम बेस अध्यक्ष राम वन गमन पथ शोध संस्थान रायपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व कमिश्नर एस,के तिवारी, डॉक्टर संजीव रंजन कमांडेंट, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेंद्र ठाकुर, भाषा विद डॉक्टर चितरंजन कर, डॉक्टर किशोर अग्रवाल, डॉ सुखदेव प्रसाद साहू रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर की गई। सूत्रधार आधार वक्तव्य स्तंभकार,चिंतक, लेखक, कवि संजीव ठाकुर द्वारा दिया गया संजीव ठाकुर द्वारा किताबों की समीक्षा भी की गई। किताब के रचयिता डॉक्टर हेमू यदु ने किताब पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम बस जी ने श्री राम प्रभु के दक्षिण कौशल यानी छत्तीसगढ़ के प्रवास पर सारगर्भित उद्बोधन देकर कहा कि प्रभु राम के चरण पड़ने से छत्तीसगढ़ की धरती धन्य हो गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष हर्षवर्धन तिवारी ने भी ओम शब्द के उच्चारण और उसके वैज्ञानिक पहलू पर गंभीर बातों का उल्लेख किया पूर्व आईएएस एसके तिवारी जी ने भी अपने उद्बोधन में प्रभु राम की महिमा तथा किताब पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं द्वारा भी इस गरिमा में कार्यक्रम में अपनी गरिमा में उपस्थिति उद्बोधन में देकर प्रस्तुत की सभी विद्वत सभासदों ने यशोदा की रामायण कर्ममेव जयते और राम वन गमन पर प्रमाण सहित अपनी व्याख्या श्रोताओं के मध्य रखी एवं किताब में उल्लेखित स्थानों एवं ऋषि-मुनियों का विस्तृत वर्णन अपनी भाषा शैली में आलोकित किया। उन्होंने कहा की तीनों किताबें सनातन धर्म साहित्य और सामयिक विचारों से ओतप्रोत होकर युवाओं का मार्गदर्शन करने वाली किताबें हैं। इस अवसर पर पुनीत शर्मा, राजशेखर चौबे, शीलकांत पाठक, श्रीमती अर्चना पाठक, दीपक गुणवंत व्यास, कवि यशवंत यदु, इंद्रदेव यदु, रामेश्वर शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दीपक व्यास द्वारा किया गया।
जानकारी डॉ हेमू यदु द्वारा प्रदत्त की गई।
Tags हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …