अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान पखवाड़ा,

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई, अग्रवाल सभा रायपुर, एमएमआई हॉस्पिटल,संजीवनी,रेडक्रॉस एवं रायपुर मोहल्ला समिति,खरोरा,दुर्ग,धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन ने बताया कि पूरे भारत में सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।

“यह दान एक महा दान है”

जिसके तहत रायपुर संभाग में एक दिन में 6 जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय अग्रवाल सभा, मोहल्ला समितियां के सहयोग से यह कार्य संभव हो सका रक्तदान शिविर में एमएमआई हॉस्पिटल ,रेडक्रास समिति एवं संजीवनी के द्वारा सहयोग किया गया।
ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा रक्तदान से जहां खून देने वाले को नया खून शरीर में बनते हैं ।जबकि अधिक बीमार व्यक्ति, खून की कमी व्यक्ति या ऑपरेशन किए हुए व्यक्तियों को खून की आवश्यकता का रक्त की आपूर्ति,इसी रक्तदान से होता है ।यह दान एक महा दान है।आज अग्रसेन वेलफेयर हास्टल, अमानका,रायपुर में 49 यूनिट ब्लड का कलेक्शन हुआ।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ,हनुमान प्रसाद अग्रवाल,परमानंद जैन, किशन अग्रवाल ,मुरली अग्रवाल ,सतपाल जैन, मनोज अग्रवाल,प्रेमचंद अग्रवाल,प्रमोद जैन, कर्तव्य अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,रमेश अग्रवाल मोहल्ला समिति से कमल गुप्ता ,विकास जिंदल ,पवन अग्रवाल CA ,घनश्याम पोद्दार ,नितेश अग्रवाल, अशोक गोयल, सुजीत तुलस्यान, अजय कंसल ,ध्रुव अग्रवाल एवं महाराष्ट्र मंडल से अरविंद जोशी, चेतन दंडवते, रविंद्र ठेगड़ी आदि उपस्थित थे

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *