रायपुर | फ़ेमिना सिटी की अध्यक्ष इंटीरियर डिज़ाइनर जेसी नेहा श्रीवास्तव ने बताया की ८० दिनों की खोज के बाद पूरे छत्तीसगढ़ और नागपुर मिला के हमे ५० जुड़वा मिले. जिसमे २५ जुड़वा लोगो ने पार्टिसिपेट किया। ०-३, ३ – १२, १२ – २१, २१ से अबव हर ऐज के लोगो ने भाग लिया। जिसमे हर कैटेगिरी में प्रथम , द्वितीय, और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें बच्चे न्यूज़ पेपर की ड्रेस बना के सोसाइटी में एक मैसेज देते नज़र भी आये। तो वही दूसरी और पंजाबन बन के बच्चो ने सभी का दिल मोह लिया।
वही एक और ४७ साल की जुड़वा सिस्टर ने भी भाग लिया और फिर एक बार जीत का ताज पहन के आई। इसके साथ ही एक और प्रोग्राम फ़ेमिना सिटी के द्वारा ही कराया गया जो की ४० साल की महिलाओ के लिए किया गया था। जिसमें शहर की बंगाली महिला स्निग्धा चक्रवर्ती ने बंगाल की वेशभूषा पहन के रैम वाक किया और पहले नंबर में आई । इस प्रोग्राम के गवाह और शान रही पूनम मंत्री जी. नागपुर के नेशनल ट्रेनर जेसी शिशिर तुर्कर जी , नेशनल कूडिनेटर जेसी आशीष गोयल जी और जेसीआई मेट्रो की डॉ लर्तिका देवांगन जी रही।
नागपुर और उड़ीसा से भी की कजेसिस साथ देने आए। कार्यक्रम में चैप्टर एडवाइज़र जेसी महेंद्र जैन , चैप्टर कोडिनेटर जेसी स्मित जैन , आईपी पी निधि पांडे और सभी पास्ट प्रेसिडेंट और फ़ेमिना के सभी मेम्बर शामिल रहे।