रायपुर पुलिस – प्रार्थी नरेन्द्र कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शैलेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा रियल स्टेट का कार्य करता है। दिनांक 14.11.23 को शाम 04.00 बजे प्रार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में ताला लगाकर पिकनिक के लिये रायपुर से बाहर गया था। दिनांक 16.11.23 के रात्रि करीबन 02.00 बजे प्रार्थी जब घर वापस आया तो देखा की उसके घर का ताला टूटा हुआ था, घर अंदर प्रवेश कर देखा तो कमरे अंदर रखें अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा आलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 452/23 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में प्रकरण में आरोपी 01. सूरज सोना पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिंदेकला देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर (उडीसा)। हाल पता – दुर्गा नगर पंडरी रायपुर। 02. पूनम सोना पति सुनील सोना उर्फ बिलवा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिंदेकला देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर (उडीसा)। हाल पता – ईदगाहभाठा लाखेनगर आजाद चौक रायपुर। 03. पूजा कुम्हार पति संजय चौहान उम्र 30 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी वाल्मिकी नगर कबीर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,65,000/- रूपये, 522 ग्राम सोने के जेवरात तथा 03 किलो 341 ग्राम चांदी के जेवरात तथा बैंक खाते में चोरी की जमा रकम 1,00,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 35,78,332 को जप्त किया गया था।
प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी संजय चौहान उर्फ संजय कुम्हार को रायपुर से तथा आरोपी वृंदावन सोना उर्फ पिंटू एवं उदय बरिहा को ओडिसा से पकड़ा गया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,96,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी संजय चौहान शातिर चोर है जो पूर्व में भी चोरी के दर्जनों प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
01. संजय चौहान उर्फ संजय कुम्हार पिता संतोष चौहान उम्र 29 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी वाल्मिकी नगर थाना कबीर नगर रायपुर।
02. वृंदावन सोना उर्फ पिंटू पिता देवानंद सोना उम्र 36 साल निवासी मकान नंबर 1414 रेलवे कालोनी टिटलागढ़ थाना टिटलागढ़ ओडिसा।
03. उदय बरिहा पिता शुभनेश्वर बरिहा उम्र 50 साल निवासी सारसपाड़ा थाना बंगोमुण्डा जिला बलांगीर ओडिसा।
कार्यवाही में निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. दिव्या शर्मा थाना कोतवाली, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट उनि. सतीश पुरिया, सउनि. संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा, आर. विजय पटेल, संदीप सिंह, महिपाल सिंह, प्रदीप साहू, अमित घृतलहरे, संतोष सिन्हा, प्रमोद बेहरा, राजिक खान, थाना कोतवाली से सउनि. सुरेन्द्र पाठक, आर. विक्रम वर्मा, सुमित वर्मा तथा म.आर. कुमारी ज्योति की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।