दुर्ग पुलिस / जिले में लंबित अपराधों एवं चालानों की समीक्षा किये जाने एवं वर्ष समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुये श्री रामगोपाल गर्ग, भापुसे, वरि. पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग व्दारा राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली जाकर लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण एवं लंबित चालान अविलम्ब न्यायालय पेश किये जाने हेतु सख्त हिदायत दिया गया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं श्री अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, दुर्ग व्दारा थाना/चौकी प्रभारियों से दिये गये निर्देशों का प्रतिदिन पालन कराया जाकर विवेचना पूर्ण लंबित प्रकरणों एवं लंबित चालान न्यायालय पेश कराया जा रहा है । माह दिसम्बर में आज दिनांक तक लगभग 585 प्रकरणों का चालान माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है, इसी प्रकार लगभग 79 प्रकरणों की विवेचना उपरांत चालान योग्य साक्ष्य प्राप्त न होने एवं घटना के साक्ष्य न पाये जाने पर खात्मा एवं खारजी चाक किया गया है, जिसे न्यायालय से स्वीकृत कराया जा रहा है । इसी प्रकार लगभग 501 प्रकरणों की विवेचना पूर्ण कर चालान तैयार किया गया है, जिसे शीघ्र पेश किया जाएगा एवं अधिक से अधिक लंबित अपराधों के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है ।
Tags Durg police HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …