Raipur स्पर्श एक कोशिश वेल्फेयर ट्रस्ट ने रामकुंड बस्ती के बच्चो के साथ मनाया नववर्ष उत्सव, संस्था की संस्थापिका अनिता लुनिया ने अपने निवास स्थान चौबे कॉलोनी में बच्चो के लिए नववर्ष अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया, इस अवसर पर बच्चो ने हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी और छत्तीसगढ़ी गीतो पर बहुत ही सुन्दर नृत्य की प्रस्तुती दी, बच्चो को उपहार और स्वल्पाहार प्रदान किया गया, इस अवसर पर अनिता मैडम, सोनाली जी, जे.एस.ठाकुर, वेदिका, वेदांत, वीरेंद्र शर्मा, प्रेमलता संतोषी देवी , सुनीता डॉ अंजलि शर्मा डॉ संजय गोलछा अंजू जैन राजू जी गोलछा , खुशबू नाहर, आशीष जी पारख
अंजलिप्रवेश बैद, नमन शुक्ला, भटनागर जी आदि सम्मलित हुए
अनिता मैडम ने सभी को स्वस्थ्य, प्रसन्न और गतिमान रहने का आशीर्वाद दिया उन्होने कहा कि समय गतिमान है, हर वर्ष हम कैलेंडर बदल देते है और नववर्ष का खुले मन से स्वागत करते है, जबकि पुराने कैलेंडर से वर्ष भर की यादे जुड़ी रहती है फिर भी उसे निकाल देते है, यही जीवन की सच्चाई है
सोनाली जी ने नववर्ष पर सभी बच्चो को सीख दी कि वे पूरे साल भर जमकर मेहनत करे और अच्छे नंबर से पास हो, गाली-गलौज और मार-पीट जैसी बचकानी, अमर्यादित आचरण से सदा दूर रहे, घर-परिवार और मित्रो के प्रति समर्पित और जिम्मेदार बने
भिलाई से आई एमबीए की छात्रा वेदिका पराशर ने अपना जन्मदिवस भी इन बच्चो के साथ मनाया और उन्हें एमबीए या ऐसी ही कोई पढ़ाई कैसे करे इस पर भावपूूर्ण उद्बोधन दिया
जे.एस.ठाकुर ने बच्चो को अपनी संस्कृति और सामाजिक जीवन को कभी न भूलने का आह्वान किया साथ ही पौष्टिक आहार लेने की समझाइश दी क्योंकि ज्यादातर बच्चे जंकफूड खाना ही पसंद करते है जो शरीर के लिए हानिकारक है
गीत संगीत और नृत्य के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh स्पर्श एक कोशिश वेल्फेयर ट्रस्ट हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …