Related Articles
दुर्ग जिले के गैंगस्टर तपन सरकार को एक और हत्या के आरोप में सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें रायपुर जिले के गोबरा नवापारा चंपारण चौकी क्षेत्र के फॉर्म हाउस में छिपा हुआ पाया गया था। तपन पर आरोप है कि उन्होंने उसके इशारे पर 8 मार्च 2023 को खुर्सीपार क्षेत्र में शुभम राजपूत नामक युवक की गला काटकर हत्या की थी।
इस मामले में पहले सेवक राम नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने तपन सरकार के खिलाफ भी आरोप दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी की। हत्या के 9 माह बाद पुलिस ने तपन सरकार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
तपन सरकार के साथ ही पुलिस ने उसके गैंग के पुराने साथी रहे विद्युत चौधरी, प्रभाष सिंह, सतीश चंद्राकर, अन्नु दुबे, और फॉर्म हाउस के मालिक को भी गिरफ्तार किया है।
शुभम राजपूत की हत्या मामले में तपन सरकार ने अपनी शामिली यह स्वीकार की है, जो उसके गुर्गों से होली के दिन की गई अवैध वसूली की वजह से हुई थी। तपन सरकार ने शुभम के साथी सेवक राम से झूमाझट में आने के बाद हत्या का आरोप स्वीकार किया है।
तपन सरकार दुर्ग जिले में एक बड़े गैंगस्टर के रूप में पहचाना जाता है, और उसके खिलाफ अनेक जुर्म दर्ज हैं। उन्होंने गैंगवार सुपेल के गैंगस्टर महादेव महार की हत्या में भी भाग लिया था, जिसके बाद वह गिरफ्तार हुआ था। उसने हफ्ता वसूली और हत्या जैसी घटनाओं को गुर्गों के साथियों के सहयोग से अंजाम देने का आरोप बनाया गया है। तपन सरकार ने 17 साल की सजा के बाद अगस्त 2022 में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद शुभम राजपूत की हत्या का आरोप स्वीकार किया है।