”महतारी वंदन योजना” नहीं हुआ है लागू फॉर्म भरने के नाम से लोगों से लिए जा रहे हैं 30-30 हजार रुपए

छत्तीसगढ़ में ‘महतारी वंदन योजना’ का लागू होना अबतक शुरू नहीं हुआ है, लेकिन सरगुजा जिले में इस योजना के नाम पर महिलाओं से पैसे लेकर फॉर्म भरवाए जा रहे थे। इस गलती की सूचना प्राप्त होने पर तहसीलदार ने चॉइस सेंटर को सील कर दिया। यह योजना अबतक लागू नहीं हुई है, लेकिन इसके फॉर्म भरने के लिए 30-30 रुपये लिए जा रहे थे।

महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरने की सूचना के बाद सैकड़ों महिलाएं रोजाना फॉर्म भरने चली आ रही थीं। गुरुवार को चॉइस सेंटर में भीड़ देखकर तहसीलदार ने वहां रुकी और इस भीड़ की वजह की जानकारी प्राप्त की। महतारी वंदन के फॉर्म देखते ही तहसीलदार के होश उड़ गए।

यह योजना अबतक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू नहीं की गई है, लेकिन उसके फॉर्म भरवाए जा रहे थे। तत्काल तहसीलदार ने महतारी वंदन योजना के फॉर्म को जब्त कर, वहां मौजूद महिलाओं से बयान लिया। चॉइस सेंटर को सील करते हुए उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी प्रेषित की।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *