भिलाई। 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने वाली फिल्म ” गांव के जीरो शहर मा हिरो ” के प्रमोशन के लिए मनोज ले आउट के संचालक व फिल्म के निर्माता व हीरो मनोज राजपूत भिलाई में स्थित सिविक सेंटर पहुंचे जहां पर उन्होंने आमजनों से चाय पे चर्चा करते हुए छत्तीसगढिय़ा सबसे बढिय़ा का नारा लगाते हुए फिल्में को देखने की अपील की। इस दौरान फिल्म से जुड़े कलाकारों ने लोगों के साथ डांस भी किया। प्रसंको ने मनोज के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची !
जहां पर मनोज राजपूत ने इवेंट में पहुंचे लोगों से चाय पर चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि यह फिल्म उनकी जीवन पर आधारित है और उन्होंने इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत की है। इसके गाने सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर देखे जा सकते हैं। सिविल सेंटर में पहुंचे से लोगों से उन्होंने कहा कि 9 फरवरी से रिलीज हो रही उनकी फिल्म ” गांव के जीरो शहर मा हिरो ” को एक बार सिनेमाघरों में जाकर जरुर देखें क्योंकि इसमें उन्हें पता चलेगा कि एक गांव का छोटा लड़का शहर में आकर कैसे तरक्की कर हीरो बन जाता है, वैसे ही आप लोग भी कड़ी मेहनत करके हीरो बन सकते हैं। इस दौरान फिल्म के निर्माता व हीरो मनोज राजपूत के साथ फिल्म के कलाकार भी गए थे जिन्होंने फिल्म के कुछ गानों पर डांस किया, इस दौरान मौजूद लोग भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं सकें और कलाकारों के साथ खूब डांस किया।
चाय पे चर्चा करते हुए मनोज राजपूत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग दुर्ग, भिलाई के अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों के साथ ही गोवा, कोलकाता व हैदराबाद के रामोजी स्टूडियों में हुई है। पहली बार सबसे उत्तम किस्म के कैमरे फैन्टम का इस्तेमाल इस फिल्म में किया गया है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर भगवान तिवारी के साथ छॉलीवुड के कलाकारों का जलवा देखने को मिलेगा। फिल्म की हीरोईन नेहा शुक्ला है वहीं मनोज राजपूत के पिता की भूमिका अर्जुन परमार ने निभाया है जो फिल्म के सहायक निर्देशक भी है। इसके साथ ही इशिका यादव, धर्मेन्द्र यादव, प्रदीप शर्मा, पप्पू चन्द्राकर, संजीव मुखर्जी, विक्की वीरा सहित छॉलीवुड के कलाकारों ने अभिनय किया है।
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh गांव के जीरो शहर मा हिरो हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …