मनोज राजपूत अभिनीत फिल्म ” गांव के जीरो, शहर मा हीरो “फ़िल्म शानदार 14 सेंटर्स में दूसरे सप्ताह में …

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिनेमाघरों पिछले सप्ताह रिलीज हुई अब 14 सेंटर्स में दूसरे सप्ताह शानदार प्रवेश कर गई है श्याम ,रायपुर चंद्रा ,पीवीआर सूर्या मॉल भिलाई, दुर्ग के अप्सरा व के सेरा सेरा टॉकीज श्री कृष्णा राजनांदगांव ,सिटी 36 बिलासपुर ,रामनिवास रायगढ़,विठोबा महासमुन्द ,किशोर कोंडागांव सिटी सिनेमा सारंगढ़,सिटी सिनेमा बसना एवं चित्रा निहारिका कोरबा में में बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म को देखने के लिए पहुच रहे काफी पसंद कर रहे है
” गांव के जीरो, शहर मा हीरो ” के निर्माता व हीरो मनोज राजपूत मंगलवार को दुर्ग के अप्सरा टॉकीज चंद्रा भिलाई में पहुंचे जहां बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे युवा व महिला दर्शकों ने उनके साथ सेल्फी लिया और फिल्म की सफलता के लिए उन्हें बधाई। मनोज राजपूत के गांव खंजरी दारगांव से काफी संख्या में दर्शका अपने आसपास के सिनेमा में पहुच कर फ़िल्म को मया दुलार दे रहे है
उल्लेखनीय हैं कि इन दिनों पूरे प्रदेश में राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना के लिए फार्म भरे जा रहे, वहीं राशन कार्ड का नवीनकरण का कार्य चल रहा है और छात्र – छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए है लेकिन इसके बावजूद फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं के साथ युवा सिनेमा हॉल तक पहुंच रहे है। फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ह तरुण सोनी ,माँ फिल्म्स है

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *