रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज शासकीय हाई स्कूल घिवरा के उत्कृष्ट विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान किया साथ श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसीवां में मेघावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित।
इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहां की यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि हमारे खरोरा परिक्षेत्र के विद्यालय के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और इस तरह के परिणाम में निश्चित ही यहां के शिक्षकों का बहुत ही योगदान रहा है। शिक्षक समाज की रीढ़ की हड्डी होते हैं और किसी की भी विद्यार्थी के सफल होने पर शिक्षकों का बहुत योगदान रहता है।
इस अवसर में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मंजू वर्मा, इकबाल कुरैशी, तुकाराम साहू, मधु वर्मा, साहिल खान, रवि लहरी, देवेंद्र खेलवार, सूर्य प्रताप, ग्राम पंचायत घिवरा सरपंच उर्मिला उमेश वर्मा, जनपद सदस्य शेखर यादव, अरुण साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पन्ना देवांगन,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव बबलू भाटिया, मनोज साहू, व्यास नारायण आर्य, तेजराम साहू, संतोष शर्मा जामवंत पटेल, देवेंद्र ठाकुर, कैलाश बघेल, सीमा मेश्राम, मनोहर साहू, सहित शिक्षक एवं भारी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।