रायपुर / एक प्रेस विज्ञप्ति में आदिवासी कांग्रेस के रायपुर शहर जिला अध्यक्ष भवानी सिंह मरकाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ मुक्ति श्रद्धांजलि सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज नायक के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात करते हुए अपनी मांग रखी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज नायक ने राज्यपाल जी से कहा छत्तीसगढ़ श्रद्धांजलि सेवा संस्था दस वर्षों से लावारिस लाश का कफन दफन का कार्य किया जाता है जिस प्रकार संस्था को सरकार द्वारा किसी चीज की मदद नहीं मिलती राज्यपाल जी से मदद की गुहार की एवं साथी सरकार द्वारा एंबुलेंस की मदद मांगी साथी अध्यक्ष ने कहा अभी दो से तीन जगह शमशान घाट में संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया गया है एवं बेजुबान जानवरों को कहीं-पर भी एक्सीडेंट हो जाने से उनकी सव को भी कफन दफन किया जाता है गरीबों की अस्पतालों में किसी भी समस्या होने पर संस्था उनकी मदद करने को तैयार रहती है महामहिम राज्यपाल जी ने इस काम का सराहना करते हुए संस्था को मदद करने की आश्वासन दिए हैं
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh भवानी सिंह मरकाम हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …