“Bhukh Maya Ke” ……. “भूख मया के ” फ़िल्म के ट्रेलर एवं कर्णप्रिय गानो को दर्शकों का द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है..

बालोद…15 मार्च को छत्तीसगढ़ के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हो छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख माया के छत्तीसगढ़वासियों को सौहार्द और एकता का संदेश देगी। छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण इसलिए किया जाता है कि लोगों को इसके जरिए समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर किया जा सकें और समाज में एक संदेश पहुंचे। उक्त बातें फिल्म के निर्देशक फिरोज हसन रिजवी ने कहीं।
उन्होंने बताया कि भूख माया के एक कॉमेडी फिल्म हैं जिसमें लोगों को यह संदेश दिया गया है कि वे समाज में फैल रहे कुरीतियों को कैसे दूर कर सकते हैं। इसमें पांच गाने हैं जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है, मोहनी माया के चले आना रे यार गाने को अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसका संगीत प्रफुल्ल बड़ा ने कटक में तैयार किया है और इसके गीतकार हैं लक्ष्मी सिंह, राजहंस भरद्वाज, गजेंद्र हरिहरण, लक्ष्मण देशमुख। स्वर दिया है सुनील सोनी, कंचन जोशी, विवेक शर्मा, शुभम साहू व मीरा त्रिपाठी। फिल्म के मुख्य किरदार हैं दिलेश साहू, रियाज खान, राम यादव, राजहंस भरद्वाज, उपासना वैष्णव, नेहा शुक्ला, गरिमा शर्मा, हरेश सोनकर, मुन्ना विश्वकर्मा, अर्जुन, डॉक्टर ललित रामटेक के अलावा अन्य कलाकारों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।
फिरोज को उम्मीद है यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी क्योंकि यह समाज को सौहार्द और एकता का संदेश देगी। दर्शकों से छत्तीसगढ़ी फिल्मों को देखने की अपील करते हुए कहा कि दर्शकों के द्वारा दिए गए रिएक्शन से निर्माता और निर्देशकों को सीख मिलती है और फिल्मों इसलिए किया जाता है कि समाज को एक दिशा दिया जाए और समाज में जो भी कमियां या कुरीतियां हैं उसे दूर करने का प्रयास होगा। भूख माया के के अलावा उनकी दो और फिल्म वही और बांटा पार्ट 2 जल्द ही छत्तीसगढ़ी के सिमनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उल्लेखनीय हैं कि फिरोज हसन रिजवी ने एफ टी आई पुणे से राइटिंग और डायरेक्शन का कोर्स कर मुंबई में बी आर फिल्म के महाभारत

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *