बस्तर क्षेत्र के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में निरंतर योगदान देने वाले लोगों को और उनके महत्वपूर्ण किस्सों को साझा करने के लिए, नई वेब सीरीज “बस्तर: मुक्ति संग्राम” का निर्माण किया गया है। यह वेब सीरीज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन लॉन्च की जाएगी और पहली कड़ी यूट्यूब प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होगी, जिसे मोबाइल के माध्यम से कहीं भी देखा जा सकता है। यह वेब सीरीज का निर्माण बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है।
बस्तर क्षेत्र में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान पौराणिक काल से ही रहा है। यहां की महिलाएं सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक क्षेत्रों में पुरुषों के साथ समानता का संरक्षक बनी रही हैं। राजवंशों के शासन काल में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है, जिसके कारण बस्तर को “स्त्री राज्यम” भी कहा जाता है। बस्तर क्षेत्र में महारानी प्रमिला देवी, राजकुमारी चमेली देवी, मासकदेवी, रमोतीन माड़िन जैसी अनेक वीरांगनाएं हुई हैं, जिन्होंने अपने जीवन को जंगल, जमीन और जल की रक्षा में समर्पित किया।
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण ने बस्तर संभाग की शौर्यपूर्ण महिला शासकों और वीर वीरांगनाओं को सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देने के लिए एक संक्षिप्त लघु फिल्म का निर्माण किया है। इस लघु फिल्म के माध्यम से बस्तर की गौरवमयी इतिहास को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।