Vikas Upadhyay…… काँग्रेस के न्याय की होगी जीत – विकास उपाध्याय

 

रायपुर / रायपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए विकास उपाध्याय ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर रायपुर में काँग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ में जुट जाने का आह्वान किया , उन्होंने रायपुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी , सोनिया गांधीजी और राहुल गांधीजी, वेणुगोपाल जी,सचिन पायलट जी एवं प्रदेश के सर्वोच्च नेता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लोकसभा चुनाव की लड़ाई को निर्णायक करार दिया उन्होंने इस निर्णायक लड़ाई में रायपुर की चुनौती भरी सीट में कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर जितने का दावा किया है, उन्होंने भाजपा के द्वारा भ्रामक खबर फैलाने काँग्रेस नेताओं की छवि खराब करने के हथकंडे का प्रतिकार करते हुए आम कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि हर कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को भली भांति समझे कि देश में न्याय की सरकार लाने के लिए काँग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की जरूरत है ,, विकास उपाध्याय ने पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की बात कहते हुए देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और लोकतांत्रिक संस्थाओं के स्वतंत्रता के हनन के मुद्दे के साथ छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की वादा खिलाफी का फायदा आगामी लोकसभा चुनाव में मिलने की बात कही उन्होंने बताया की असम में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के काम निपटाकर वे 12 मार्च को रायपुर आएंगे जहां कार्यकर्ताओं की पहली बैठक से ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर देंगे उन्होंने आम कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में रहकर सक्रिय योगदान देने की अपील भी की

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि किसी भी भ्रामक खबर में ना आकर काँग्रेस पार्टी के लिए पूरी क्षमता से जुट जाएं ,, उन्होंने भाजपा को मौका परस्त और जनता की भावनाओं से खेलने वाली पार्टी करार दिया उन्होंने कहा कि भाजपा में इन दिनों तानाशाही सरकार चल रही है ने भाजपा के द्वारा उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के न्याय का चुनाव है देश की जनता इस चुनाव में अहंकारी भाजपा को जवाब देगी , देश में युवाओं महिलाओं और व्यापारियों के हित की रक्षा के लिए उन्होंने सभी वर्ग से काँग्रेस को समर्थन देने की अपील भी की है

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *