केंद्र सरकार की ओर सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब प्रदेश सरकार ने भी अपने अधिनस्त कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे दी है। जी हां सरकार ने कर्मचारियों को होली का तोहफा देते हुए DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले का फायदा 6 लाख राज्य कर्मचारियों और लगभग 12 लाख पेंशनरों को मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को होली की सौगात देते हुए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। अब प्रदेश के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से DA का भुगतान किया जाएगा। जनवरी 2024 से कर्मियों और पेंशनरों को बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा। बता दें कि इससे पहले कर्मचारियों को 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा था
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार में लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी से देय महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की सौगात मिली है। पिछले गुरुवार 7 फरवरी को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए- डीआर की दरों में 4 फीसदी की बढ़ोतरी पर मुहर लगी है। केंद्र सरकार की इस वृद्धि के साथ ही डीए की मौजूदा दर 46 से 50 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
नियमों की बात करें तो डीए की दर 50 प्रतिशत के पार होने पर वेतनमान और अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी हो जाती है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारी संगठन भी सरकार पर आठवें वेतन आयोग गठित करने का दबाव बना सकते हैं। यूपी में कर्मियों और पेंशनरों ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की है। कर्मचारियों के डीए में वृद्धि से लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार के प्रति उनके रुझान में भी बदलाव आ सकता है।