रायपुर। आज श्याम सिनेमा सहित 18 सेंटर्स में प्रदर्शित हुई छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “भूख मया के” को दर्शको की ओर से ओर से भरपूर मया मिला छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूख मया के’ के प्रीमियर शो के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए अभिनेत्री गरिमा शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना चाहिए क्योंकि एक स्त्री के संघर्ष की गाथा है। उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एक गूंगी लड़की का किरदार निभाना बहुत ही कठिन था, पर मैंने इसे दिल से निभाया है। छत्तीसगढ़ी और राजस्थान बोली में कोई फर्क नहीं है, जहां की जैसी बोलचाल होती है वहां के बोलचाल में ढलना कलाकारों को बखूबी आता है।
अगर फिल्म की बात करें तो मध्यांतर तक यह समझ नहीं आता हैं पर मध्यांतर के बाद पूरी कहानी समझने में दर्शकों को समय नहीं लगेगा। संयुक्त परिवार के इर्द गिर्द घूमती कहानी दर्शको को बहुत पसंद आई
फ़िल्म के सभी गाने भी कर्ण प्रिय बनाये गए है खासकर दिलेश साहू नायिका गरिमा शर्मा ने अपने किरदार में न्याय किया खासकर महिलाओं को बहुत पसंद आया है गरिमा का अभिनय दिलेश ने अभिनय के साथ डांस में दर्शको का दिल जीता है रियाज़ खान एवं नेहा शुक्ला ने बेहतरीन एक्टिंग की है दिलेश एवं रियाज़ की माता की भूमिका में उपासना ने चार चांद लगा दिये है फिर भी एक बार परिवारिक ड्रामा कॉमेडी फिल्म देखने लायक जो दर्शको की पसंद बानी हुई है
Tags "भूख मया के" Bhukh Maya Ke HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ी फ़िल्म हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …