राजनांदगांव कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के प्रतिपालन में चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान एक मारुति स्विफ्ट कर को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 28 लाख रुपए नगदी रकम बरामद हुई।
इस मामले में राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि उक्त रुपए के संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं मिलने की वजह से रुपए जप्त किए गए हैं और इसकी सूचना आईटी को दी गई है।
वाहन में 28 लाख रुपए नगदी रकम ले जाने का मामले में पुलिस ने पेन्ड्री निवासी दीपक कुमार साहू से पूछताछ की। दीपक कुमार साहू पुलिस को संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और वह इन रूपयों के संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, ऐसे में पुलिस ने इन रूपयों को जप्त कर लिया। पुलिस अब जांच कर रही है कि यह रुपए कहां से आए और कहां ले जाए जा रहे थे।