रायपुर: गुड़ियारी क्षेत्र में सीएसपीडीसीएल के गोदाम में पिछले 5 अप्रैल को भीषण आग लग गई थी। इस घटना में करीब 3 हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर जलकर ख़ाक हो गए थे। आग की लपटे घंटों तक उठती रही और कठिन प्रयासों के बाद प्रशासन ने देर शाम इस आग पर काबू पाया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद मौके पर पहुंचे थे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी ली थी। सीएम की पहल पर 24 घंटे के भीतर ही इस घटना के पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान कर दी गई थी, लेकिन आग के उत्पन्न होने की वजह और इसके नुकसान की जाँच को लेकर बनी कमेटी अभी तक अपनी रिपोर्ट पूरी नहीं कर पाई है।
सीएसईबी की आंतरिक कमेटी और गुड़ियारी पुलिस भी इस जाँच में जुटी हुई हैं। रिपोर्ट सौंपने की मियाद 15 दिन बढ़ा दी गई है। इस पूरे घटना के बाद यह भी खुलासा हुआ है कि जिन सामानों को क्षति पहुंची, उनका इंश्योरेंस भी नहीं हुआ था।
आग की वजह, मूल्यांकन और इस हादसे का जिम्मेदार कौन है, इनका खुलासा जाँच के बाद ही होगा।